
आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस सेक्टर अधिकारियों की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदान केन्द्रों की मैपिंग तथा वल्नरेवल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। दो चरणों में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि नियुक्त सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य करें। संयुक्त रूप से आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करें तथा विधानसभा निर्वाचन के अनुभवों के आधार पर वल्नरेवल केन्द्रों का चिन्हांकन करें। भ्रमण के दौरान ग्राम के कोटवार, जीआरएस, पंचायत सचिव सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त करें। साथ ही स्थानीय लोगों से भी चर्चा करते हुए उन्हें नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उनमें चैकलिस्ट अनुसार 2 दरवाजे, रैम्प, महिला एवं पुरूष के लिए पृथक-पृथक शौचालय, बिजली, पंखा, पानी, व्हीलचेयर आदि की उपलब्धता की जांच करें। उन्होंने कहा कि रूट निर्धारण में पर्याप्त सावधानी रखें। भ्रमण के दौरान नो नेटवर्क जोन की जानकारी भी एकत्र करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मतदान केन्द्रों तथा मतदान दलों के परिवहन के समय सुरक्षा के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।