नगर तथा नर्मदा घाटों के सौन्दर्यीकरण के तहत रपटाघाट में की गई पेटिंगों पर आधारित फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फोटोग्राफर का मंडला जिले का निवासी होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में रपटाघाट पर बनाए गए चित्रों पर आधारित फोटो ही मान्य होगी। फोटो अपने मूल स्वरूप में होनी चाहिए। फोटो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग होने पर समिति द्वारा संबंधित प्रविष्टि को अमान्य कर दिया जाएगा। फोटो की साईज 12ग18 निर्धारित है जो काले रंग के फ्रेम पर होनी चाहिए। एक फोटोग्राफर की एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फोटोग्राफर अपनी प्रविष्टि अपारदर्शी कागज, लिफाफा से बंद कर 5 मार्च 2024 तक जिला जनसंपर्क कार्यालय मंडला में जमा कर सकते हैं। फोटो प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राप्त सभी प्रविष्टियों को समिति द्वारा प्रतिभागियों के समक्ष दिनांक 6 मार्च 2024 को कलेक्ट्रेट की गोलमेज में खोला जाएगा। जहां पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।