सेक्टर अधिकारियों की बैठक 4 मार्च को
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14-मंडला में समाविष्ट जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक 4 मार्च 2024 को अपरान्ह 4 बजे से जिला योजना भवन के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार की बैठक 4 मार्च को
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14-मण्डला (अजजा) में समाविष्ट मण्डला जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की बैठक 4 मार्च 2024 को टी.एल. बैठक के तत्काल पश्चात से जिला योजना भवन के सभाकक्ष में रखी गई है। संबंधितों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
छात्राओं को दी गई जल परीक्षण के आयामों की जानकारी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला की छात्राओं को खंड कार्यालय मंडला की जल प्रयोगशाला में जल परीक्षण की आयामों की जानकारी देकर, जल जीवन मिशन के उद्देश्य, समुदाय की सहभागिता, जल कर एवं संचालन व संधारण की विस्तृत जानकारी देकर फील्ड जांच किट प्रदाय किया गया। इस दौरान जिला प्रयोगशाला से रसायनज्ञ सपना पटेल, जिला सलाहकार तिलोत्तमा खरे सहायक, रसायनज्ञ नेहा उपाध्याय, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई, जल जीवन मिशन से नरेश सोनवानी समन्वयक कार्यान्वयन सहायता एजेंसी, रामशरण दुबे समन्वयक जल गुणवत्ता परीक्षण उपस्थित रहे।
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय की अंतिम तिथि अब 6 मार्च
रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु किसान पंजीयन की अवधि 1 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई थी। उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान करने एवं किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन की अवधि शासन द्वारा 6 मार्च 2024 तक वृद्धि की गई है। किसानों से अपील है कि निर्धारित समयावधि के पूर्व गेहूं विक्रय हेतु निर्धारित सहकारी पंजीयन केन्द्रों एवं अधिकृत कॉमन सर्विस सेन्टर एवं एम.पी. ऑनलाईन एवं किसान ऐप के माध्यम से गेहूं का पंजीयन कराएं।
स्वालंबन एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु दिया गया महिला सिलाई का प्रशिक्षण
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आरसेटी) मंडला द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सेंट आरसेटी मंडला में स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को महिला सिलाई का 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें कुल 70 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान सलवार सूट, लेगी, स्कूल ड्रेस इत्यादि डिजाइनदार आकर्षित वस्त्र बनाने और उद्यमी विकास के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं मौखिक मूल्यांकन लिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक लोन एवं बीमा की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक सुजय कुमार, डायरेक्टर राजेश रॉय कार्यक्रम समन्वयक राजीव शर्मा, एफएलसीसी के. के. अवस्थी, यश मोहन उसराठे एवं अमित यादव आरसेटी स्टाफ उपस्थित हुए।