20 C
Mandlā
Tuesday, December 3, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशप्रधानमंत्री ने किया मंडला जिले के लिए 80 करोड़ से अधिक लागत...

प्रधानमंत्री ने किया मंडला जिले के लिए 80 करोड़ से अधिक लागत के 130 कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन – मण्‍डला

This image has an empty alt attribute; its file name is प्रधानमंत्री-ने-किया-मंडला-जिले-के-लिए-80-करोड़-से-अधिक-लागत-के-180-कार्यों-का-वर्चुअली-भूमिपूजन-10.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is प्रधानमंत्री-ने-किया-मंडला-जिले-के-लिए-80-करोड़-से-अधिक-लागत-के-180-कार्यों-का-वर्चुअली-भूमिपूजन-8.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is प्रधानमंत्री-ने-किया-मंडला-जिले-के-लिए-80-करोड़-से-अधिक-लागत-के-180-कार्यों-का-वर्चुअली-भूमिपूजन-4.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is प्रधानमंत्री-ने-किया-मंडला-जिले-के-लिए-80-करोड़-से-अधिक-लागत-के-180-कार्यों-का-वर्चुअली-भूमिपूजन-9.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is प्रधानमंत्री-ने-किया-मंडला-जिले-के-लिए-80-करोड़-से-अधिक-लागत-के-180-कार्यों-का-वर्चुअली-भूमिपूजन-2.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is प्रधानमंत्री-ने-किया-मंडला-जिले-के-लिए-80-करोड़-से-अधिक-लागत-के-180-कार्यों-का-वर्चुअली-भूमिपूजन-6.jpeg

समन्वित प्रयासों से प्रदेश में विकास के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं – श्री कुलस्ते

विकास की नई ईबारत लिख रही डबल इंजन की सरकार – संपतिया उइके

            प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश में 16961 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसी क्रम में मंडला जिले में 80.50 करोड़ की लागत के 130 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबोधन का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा-सुना गया।

            निवास के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से प्रदेश में विकास के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक गांव तक पक्की सड़क मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। इसी प्रकार प्रत्येक घर तक बिजली एवं पानी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक निवास चैनसिंह वरकड़े, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विकास कार्यों में जनसुविधा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है – संपतिया उइके

            मंडला के जेलग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास की नई ईबारत लिख नही है। विकास कार्यों में जनसुविधा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कौशल विकास, रोजगार, कृषि के क्षेत्र में भी प्रभावी कार्य हो रहे हैं। पीएचई मंत्री ने मंडला विधानसभा में स्वीकृत किए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमानिया गेट की खाई पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए 7 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। रपटाघाट की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 1.29 करोड़ तथा नगर के नेहरू स्मारक से बिंझिया तिराहा तक बीटी रोड बाईडिंग एवं इलेक्ट्रिक लाईट शिफ्टि कार्य के लिए 1.07 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी, उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर, प्रफुल्ल मिश्रा, अनुराग चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्रेयांश कूमट एवं संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बिछिया में भी आयोजित किया गया कार्यक्रम

            बिछिया के विनोद रंगमंच में भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नीरज मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विधायक श्री पट्टा ने मनरेगा में श्रमिकों के भुगतान के संबंध में अपनी बात रखी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने अपने संबोधन में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री कुशराम ने कहा कि विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। वर्तमान सरकार इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम भी परिलक्षित हो रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हितलाभ वितरण

            मंडला, निवास एवं बिछिया में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्यता हासिल करने वाले तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!