राज्य मंत्री श्री पंवार ने कहा कि किसी भी स्कूल में अगर शिक्षक नशा करके ड्यूटी करने आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। एक माह के अंदर आयुष्मान कार्ड का टारगेट पूरा किया जाए। स्वास्थ्य केंद्रो पर चिकित्सकों की पूर्ति का प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द शासन को भेजे जाए। वन अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि विवादास्पद भूमि का निराकरण कर जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी की जाए। ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए कि खेती का समय है विद्युत आपूर्ति 10 घंटे सुनिश्चित करें।
राज्यमंत्री श्री पंवार ने कहा कि कृषि विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर किसान को होनी चाहिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करें। जनपद पंचायत ब्यावरा की समीक्षा बैठक कर नागरिकों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने एवं क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्यों में और अधिक गति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।