मण्डला 27 फरवरी 2024 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं एस0के0 जोशी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार एवं डी0आर0 कुमरे जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत संपूर्ण मंडला जिले में लोक अदालत शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक अदालत शिविर में जिला न्यायालय मण्डला सहित तहसील न्यायालय निवास, नैनपुर, भुआ-बिछिया में भी प्रकरणों को चिन्हित कर ‘‘लोक अदालत शिविर‘‘ में न्यायालयों में लंबित शमनीय अपराधों एवं सिविल प्रकृति के प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। साथ ही उक्त आयोजित कैम्प में मुख्यतः राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के मामलों को चिन्हित किया गया है, जिसका निराकरण संबंधित विभागों की स्वयं की खण्डपीठ में प्रकरण रखे जाकर कुल 48449 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।