24.5 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशवनमंडल स्तरीय ईको विकास समितियों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

वनमंडल स्तरीय ईको विकास समितियों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

               वनमंडल स्तरीय ईको विकास समितियों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ईको सेन्टर खटिया में आयोजित किया गया जिसमें पुरुष व्हालीवॉल एवं कबड्डी की क्रमशः 7-7 एवं महिला कबड्डी की 7 परिक्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त संचालक, बफरजोन वनमंडल एन.एस. यादव द्वारा किया गया।

               समिति स्तरीय खेलों का प्रारंभ 8 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक ईको विकास समितियों की टीमों के बीच पुरुष व्हालीवॉल, कबड्डी एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका फाईनल मैच का आयोजन 25 फरवरी 2024 को ईको सेन्टर खटिया में किया गया जिसमें पुरुष व्हालीवॉल में सिझौरा विजेता एवं खापा उपविजेता रही तथा पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में मोतीनाला विजेता एवं गढ़ी उपविजेता रही तथा महिला कबड्डी में समनापुर विजेता एवं खापा उपविजेता रही। क्षेत्रसंचालक कान्हा टाईगर रिजर्व एस.के. सिंह ने अपने संबोधन में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को तथा आये हुये समिति सदस्यों को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण में उनकी सहभागिता बढ़ाने हेतु अपील की गई। प्रतियोगिता का समापन के उपरांत क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व एस.के. सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी एवं पारितोषिक राशि देकर सम्मानित किया गया तथा व्हॉलीवाल एवं कबड्डी में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले पुरुष एवं महिला टीम के खिलाड़ियों को प्रथक से ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही व्हॉलीवाल एवं कबड्डी कॉमेन्टेटर को भी सम्मानित किया गया।    

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!