तत्काल व्हीलचेयर पाकर प्रेमा ने जिला प्रशासन के प्रति किया आभार व्यक्त
जिले के जिला योजना भवन में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई में सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जा रहा है। जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप तत्काल सहायता भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला 27 फरवरी 2024 को आयोजित हुई जनसुनवाई में आया। ग्राम जंतीपुर निवासी दिव्यांग प्रेमाबाई ने व्हीलचेयर के लिए आवेदन किया। सामाजिक न्याय विभाग के पीयूष पांडे बताते हैं कि प्रेमाबाई के व्हीलचेयर के लिए मिले आवेदन पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर आवेदक को तत्काल व्हीलचेयर प्रदान की गई। प्रेमा कहती है कि मैंने मंगलवार के दिन जनसुनवाई में आवेदन देकर व्हीलचेयर मांगी और मुझे उसी दिन व्हीलचेयर मिल भी गई, मैं बहुत खुश हूँ। व्हीलचेयर से मेरी समस्याओं में बहुत राहत होगी और अब मैं अपने जरूरी काम के लिए कहीं भी आना-जाना बड़ी आसानी से कर पाउंगी।