जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
शासन के निर्देशानुसार जिला-मण्डला में स्थित अचल संपत्ति का बाजारमूल्य निश्चित करने संबंधी गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के लिये जिला मूल्यांकन समिति की बैठक प्रभारी कलेक्टर श्रेयांश कूमट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तावित गाईडलाईन 2024-25 को सर्वसम्मति से अनुमोदन पश्चात् जिला मण्डला में कुल 1398 लोकेशन में से 631 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। भूखण्डों के मूल्यों में मूल्य वृद्धि का औसत 11.86 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसी प्रकार कृषि भूमि मूल्य में वृद्धि का औसत प्रतिशत 9.5 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई। जिला मण्डला वर्ष 2024-25 के लिये कुल औसत वृद्धि 11 प्रतिशत प्रस्तावित की गई है।