35.1 C
Mandlā
Monday, June 16, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशआवेदनों की प्रकृति के आधार पर उनकी प्राथमिकताएं तय करें - डॉ....

आवेदनों की प्रकृति के आधार पर उनकी प्राथमिकताएं तय करें – डॉ. सिडाना मण्‍डला

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

               समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें। आवेदनों की प्रकृति के आधार पर उनकी प्राथमिकताएं तय करें। कलेक्टर ने कहा कि पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति तथा राहत के प्रकरणों को मानवीयता के साथ निराकृत करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट एवं अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

               कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि दायित्वों के निर्वहन में संवेदनशीलता आवश्यक है। विभिन्न कार्यालयों मंे अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित जितने भी प्रकरण लंबित हैं उनका जल्द निराकरण करने का प्रयास करें। इस संबंध में उन्होंने समिति की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। संबंधित अधिकारी सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। खाद्य सामग्रियों की जांच रेंडम आधार पर जांच करें। टीबी मुक्त कार्यक्रम के सत्यापन की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूरी की जाए। नहरों की मरम्मत तथा साफ-सफाई पर ध्यान दें। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत जिनके भी आवास स्वीकृत किए गए हैं उनकी सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा करते हुए हितग्राहियों को अवगत कराएं।

               कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि न्यायालयीन प्रकरणों में समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में ओआईसी जिम्मेदार होंगे। लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। जानकारी दर्ज करते समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने गिरदावरी कार्य की समीक्षा के दौरान कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोटवारों के रिक्त पदों की पूर्ति की कार्यवाही जल्द करें। बैठक में बीएसएनएल टावर के लिए जमीन की उपलब्धता, नर्मदा जयंती एवं निर्झरणी महोत्सव की तैयारी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन तथा विभिन्न कार्यों के लिए भूमि आवंटन आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!