मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंडला प्रवास के दौरान रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परिसर में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजली अर्पित की। उल्लेखनीय है कि जब वे उच्च शिक्षा मंत्री थे तब 14 नवंबर 2022 को मंडला प्रवास के दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी जिस पर डॉ. यादव ने कहा कि शौर्य, वीरता और बलिदान की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा अवश्य स्थापित की जावेगी। आज वह घड़ी आ गई जब उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि वीरांगना रानी की शौर्य पराक्रम और बलिदान नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी। इस अवसर पर स्थानीय जनजातीय कलाकारों ने तथा छत्तीसगढ़ से आए आदिवासी नृतक दल ने मनोहारी नृत्य कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के प्रसिद्ध वाद्ययंत्र टोहे और बैगा जनजातियों के मंजीरा को बजाकर नृतक दल का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना और रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्राध्यापक व विद्यार्थियों के साथ बड़ी तादात में जनसमूह उपस्थित थे।