


शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार भी जरूरी हैं – प्रधानाचार्य
दौसा। सच्चा प्रेम इस संसार में अगर कोई करता हैं तो वे अपने माता पिता ही हैं। इसी बात को चरितार्थ करते हुये श्री योग वेदांत सेवा समिति, दौसा के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, नांगल राजावतान एवं महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामसिंहपुरा, दौसा पर मातृ-पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2006 में संत श्री आशाराम बापूजी की प्रेरणा से सम्पूर्ण विश्व में शुरुआत की गयी। सम्पूर्ण विश्व में यह आयोजन 14फरवरी को धूमधाम से आयोजित किया जाता हैं।
प्रवक्ता प्रेम चतुर्वेदी ने संसार में सच्चा प्रेम माता पिता से बढ़कर कोई नहीं करता। हमें अपने माता पिता का सदैव सम्मान करना चाहिये। उन्होंने वर्तमान समय में ऐसे कार्यक्रमों को जरुरी बताया। साथ ही कहा कि इस दिवस को मनाने के लिए सभी को प्रेरित करें ताकि हमारे नई युवा पीढ़ी जो भटक रही है उनको सही दिशा मिल सके क्योंकि जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार का होना भी बहुत जरूरी है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द मीना एवं सारिका गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने अपने माता-पिता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इस दौरान बच्चों और उनके माता-पिता की आंखें भर आई। कार्यक्रम में बच्चे व अभिभावक भावुकता से भर गये। माता-पिता की आरती की। बच्चे जिस समय अपने माता-पिता से पूजन के दौरान गले लगे सभी का हृदय द्रवित हो गया। पूजन के सामूहिक दृश्य से सभी आनंदित थे। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चें , अभिभावक व विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।