कलेक्टर ने नगरीय निकायों की समीक्षा में दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नगरीय निकायों में संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालित कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाए। जियो टैगिंग समय पर करें। अप्रारंभ कार्यों को जल्द प्रारंभ कराएं। हितग्राहियों को समुचित सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करें। जो कार्य प्रारंभ नहीं हो रहे हैं उनके निरस्तीकरण प्रस्तावित करें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी स्वीकृत होने वाले प्रधानमंत्री आवासों के लिए अभी से तैयारियां पूर्ण करते हुए डीपीआर तैयार करें। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, पीओ डूडा हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वे की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं। कचरा अड्डा को समाप्त करते हुए स्थल का सौंदर्यीकरण किया जावे। कचरा संग्रहण की व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। निकायों को स्वच्छ बनाने के संबंध में नागरिकांे को जागरूक करें। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था का रोजाना सुबह निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ शेयर करें।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप कर संग्रहण करते हुए नगरीय निकायों की आय बढ़ाएं। टैक्स जमा नहीं करने वालों पर कार्यवाही करें। आवश्यकतानुसार उनकी एनओसी निरस्त करें। सीवर लाइन के बाद होने वाले सडक मरम्मत के कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कर्मचारियों को वेतन भुगतान समय पर किया जाए।
12 से चलाएं स्वच्छता अभियान
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि 12 से 21 फरवरी 2024 तक सभी निकायों में स्वच्छता अभियान संचालित करें। इस दौरान नर्मदा परिक्रमा मार्ग, घाट, सार्वजनिक स्थल आदि की साफ-सफाई कराएं। इस अभियान में विभिन्न स्वयंसेवी तथा सामाजिक संगठनों तथा आमजनों का सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने स्वच्छता अभियान को जन अभियान बनाने के निर्देश दिए।