22 C
Mandlā
Monday, November 4, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशनोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी - मण्‍डला

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी – मण्‍डला

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा विभिन्न अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन करते हुए नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

               इस संबंध में जारी आदेश के तहत मतदान केन्द्रों में एएमएफ व ईएमएफ की सुविधा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए परियोजना प्रशासन एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना विजय तेकाम, परियोजना अधिकारी मनरेगा रितु तिवारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सीमा पटले, सभी सीईओ जनपद, मुख्य नगरपालिका/परिषद अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित मतदान केन्द्र के संस्था प्रमुख रहेंगे। निर्वाचक नामावली के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए सहा. अधी. भू.अभि. हीरालाल तिवारी, सहा.शि.सीनियर बेसिक शाला बम्हनी जीपी साहू एवं सहा.ग्रेड-3 प्रशांत निखारे रहेंगे। प्रशासकीय मतदान की तैयारी के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उनके सहयोग के लिए सहा.ग्रेड-2 निर्वा.शाखा अरूण कुशवाहा, निर्वा.लि.निर्वा. सीके तिवारी, सहा.ग्रेड-3 स्था.निर्वा.शाखा उमाशंकर मिश्रा एवं सहा.ग्रे-3 कार्या.कले. राजेन्द्र तिवारी, सहा.ग्रेड-3 विक्रम वाडिवा, डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर अमित मिश्रा को आदेशित किया गया है। मतदान केन्द्र, रूटचार्ट एवं नक्शे, सेक्टर विभाजन एवं सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति के लिए संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए प्रभारी सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख रामसिंह उलाडी, प्रभारी सहा.अधीक्षक भू अभिलेख इंद्रजीत सिंह, मानचित्रकार भू-अभिलेख गंगाराम मरकाम, सहायक ग्रेड-3 भू-अभिलेख इंद्रेश मांडवे रहेंगे।

               ईव्हीएम संबंधी व्यवस्था के लिए संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे एवं कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. गीता आर्मो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए जि.सू. एवं वि.अधि. मधु मिश्रा, जि.सं.वित्त अधिकारी आरके बागड़े, उपयंत्री ग्रा.यां.से. संजना मरकाम, सहा.ग्रेड-3 उमाशंकर मिश्रा, सहा.ग्रेड-3 कार्या. नजूल शाखा दुर्गेश उइके, माध्य.शि. विजय पाण्डेय, ऑपरेटर निर्वाचन शाखा दीपमणि कछवाहा तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ज.पं. मोहगांव अरूण कुमार बर्वे रहेंगे। मतदान सामग्री व्यवस्था के लिए संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया, उनके सहयोग के लिए निर्वा.पर्य. अरूण कुशवाहा, निर्वा.लि.निर्वा.शाखा सीके तिवारी, सहा.ग्रेड-3 प्रशांत निखारे एवं सहा.शि. सीनियर बेसिक शाला बम्हनी जीपी साहू रहेंगे। मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति व्यवस्था एवं काउंटर्स की तैयारी के लिए संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए कार्य.यंत्री लो.नि.वि. जीपी पटले, अति.तह. कैलाश प्रसाद कोल, मुख्य न.पा.अधि. गजानन नाफड़े, लेखापाल-1 जि.पं. रमेश विश्वकर्मा, सहा. ग्रेड-3 नि.का. प्रशांत निखारे एवं सहा.शि. सी.बे.शा.बम्हनी जीपी साहू, प्रा.शि. विनय श्रीवास्तव तथा सहा.ग्रेड-3 राजेश खरे को आदेशित किया गया है। स्वीप के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं. श्रेयांश कूमट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए सहा.संचा. म. एवं बा.वि. रोहित बड़कुल, प्राचार्य हाईस्कूल हीरेन्द्र वर्मा, प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पांडे, डीपीएम एनआरएलएम बीडी भैसारे, उपसंचा. मधु अली, एपीओ जि.पं. सुखीराम झारिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर एनआरएलएम संदीप पटेल, सभी मु.का.अधि. जनपद पंचायत मंडला, सभी मु.न.अधि. मंडला रहेंगे। कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अति.पु.अधीक्षक अमित वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए समस्त अनु.अ.व दंडा. जिला मंडला, डिस्ट्रिक्ट कमां. होमगार्ड मंडला नरेश साहू, जिला आब.अधि. गिरिजा धुर्वे, सहा.ग्रेड-3 का.कले. रवि रजक, सहा.ग्रेड-3 प्रवा.अपर कले. प्रमोद परतेती तथा सहा.ग्रेड-3 अमिताभ मिश्रा रहेंगे। कम्प्यूटर, साईबर एवं आईटी प्रबंधन के लिए जि.सू.वि.अधि. मधु मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए जि.प्रबं. लोकसेवा मंडला कविता गुप्ता, प्रोग्रामर डाईट वेदप्रकाश गुप्ता, वरि.प्रशि. ई-दक्षता शैलेष यादव, सहा.मैने.ई-गवर्नेंस जगमोहन सिंह मरावी एवं सभी सहा.प्रबं. ई-गवर्नेंस रहेंगे।

               शिकायतों पर कार्यवाही के लिए संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए सहाकारिता निरीक्षक कार्या.सहा.आयु. नितेन्द्र तेकाम एवं वि.खं.शि.अ. कल्पना नामदेव, जिला म.एवं बा.वि.अधि. शालिनी तिवारी तथा सहा.ग्रेड-2 शि.शाखा भोला सिंधिया रहेंगे। मडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी एवं प्रचार-प्रसार के लिए संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह तथा बीआरसी एवं सहायक संचालक जनसंपर्क अनादि वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए डिप्टी कले. एवं अनु.अ.रा.मंडला सोनल सिडाम, सहा.यं. ज.पं. मोहगांव राहुल मण्डराहा, साईबर सेल बैच सुरेश भटेरे एवं सूर्यचंद्र बघेल, लेखापाल जि.पं. संदीप मोदी एवं लेखा.जि.पं. पंकज मिश्रा को आदेशित किया गया है। आदर्श आचरण संहिता का पालन एवं अनुवर्ती कार्यवाही के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए सभी अनुविभागी अधिकारी मंडला, सभी मु.का.अ.ज.पं.मंडला, सभी मु.न.अधि.मंडला, सभी तहसीलदार मंडला, सभी नायब तहसीलदार जिला मंडला, सहा.ग्रेड-3 कार्या.कले. रवि रजक एवं सहा.ग्रेड-3 प्रवा.अपर.कले. प्रमोद परतेती रहेंगे। नाम-निर्देशन के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए सहा.ग्रेड-3 राजेन्द्र तिवारी, लेखापाल-1 जि.पं. रमेश विश्वकर्मा, सहा.ग्रेड-2 जि.पं. शैलेन्द्र झा., सहा.ग्रेड-3 लोकेश कुमरे एवं प्रेमलाल हरदहा, जू.डा.एं.ऑ.भूअभि. रोहित पांडे एवं युवराज सोमकुवर रहेंगे। मतदान/मतगणना दल गठन के लिए मुख्य कार्य.अधि.जि.पं. श्रेयांश कूमट एवं परि.प्र.ए.आदिवासी विकास परियोजना विजय तेकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए जि.सू. एवं वि.अधि. मधु मिश्रा, सहा.परि.अधि. जनजातीय कार्यविभाग रंजीत गुप्ता, प्रोग्रामर डाईट वेदप्रकाश गुप्ता, वरि.प्रशि.ई-दक्षता शैलेष यादव, प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पांडे, उ.श्रेशि.बीईओ राकेश जोशी, सहा.शि.बीईओ घनश्याम चौरसिया रहेंगे। प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए मु.कार्य.अधि. श्रेयांश कूमट एवं परि.प्र.एकीकृत आदि.वि.परि. विजय तेकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए जि.सू.एवं वि.अधि. मधु मिश्रा, मु.नग.अधि. गजानन नाफड़े, उ.श्रे.शि.ज.कार्य.वि. दिनेश दुबे, प्राचर्य हाई.बिंझिया मुकेश पांडे, प्राचार्य हाईस्कूल ग्वारा हिरेन्द्र वर्मा, पीटीआई अरविंद सिंह, सहा.ग्रेड-2 राकेश साहू रहेंगे। व्यय लेखा के लिए डिप्टी कलेक्टर एलएस जगेत एवं जि.कोषा.अधि. अखिलेश नेटी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए वाणिज्य कर अधि. सरिता भगत, वरि.लेखाधि. तफीम अहमद खान, सहा.लेखा.अधि. प्रवीण श्रीवास एवं नोडल अधिकारी द्वारा नियुक्त अन्य स्टॉफ रहेंगे। प्रेक्षक व्यवस्था के लिए महाप्रबंधक ऊषा चौधरी एवं खनि.अधि. राहुल शाडिल्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए प्रभारी जिला आब.अधि. गिरिजा धुर्वे रहेंगे। एसएमएस मॉनिटरिंग एवं कम्यूनिकेशन प्लान एवं संचार व्यवस्था के लिए डिप्टी कले. क्षमा सराफ एवं उप संचा. कि.क. तथा कृषि वि. मधु अली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए जि.सू. एवं वि.अधि. मधु मिश्रा, निरीक्षक पि. वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रीति गठरे, सहा.वरि.अधि. रंजीत गुप्ता, प्राचार्य हाई बिझिंया मुकेश पांडे रहेंगे। मतपत्र मुद्रण/स्ट्राँग रूम व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए सहा.कोषा.अधि. नोखेलाल मर्सकोले, सहा.ग्रेड-3 हरीश पटेल एवं सहा.ग्रेड-3 सचिन कुशमरिया रहेंगे। पोस्टल बेलट पेपर एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट एवं सं.कले. एवं अनुवि.अधि. नैनपुर जेपी यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए तहसीलदार बिछिया दिनेश बरकड़े, तहसीलदार मण्डला अजेन्द्रनाथ प्रजापति,नायब तहसीलदार बम्हनी हिमांशु भलावी, प्रभारी सहा.अधी. भू-अभिलेख इंद्रजीत सिंह, राज.निरी. प्रज्ञा स्वामी एवं सहा.ग्रेड-3 दुर्गेश उईके रहेंगे। स्ट्राँग रूम/मतगणना/मतगणना स्थल/मतगणना दल की व्यवस्था के लिए संयुक्त कलेक्टर हुरेन्द्र घोरमारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए कार्य.यं. जीपी पटले, शारदा सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.सेवा. गीता आर्मो, प्राचार्य शा.पॉ.कॉ., मु.न.अधि. गजानन नाफड़े, लेखापाल-1 जि.पं. रमेश विश्वकर्मा तथा सहा.ग्रेड-3 प्रशांत निखारे रहेंगे। परिचय पत्र के लिए संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए लेखापाल कमल चौरसिया, सहा.ग्रेड 3 दीपक साहू, सहा.ग्रेड 3 जगदीश नागवंशी एवं सहा.ग्रे 3 राजेश पांडे रहेंगे। यातायात प्रबंधन के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह एवं जि.परि.अधि.  रमा दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए अनुवि.अधि.पु.मंडला, यातायात प्रभारी, लेखापाल राजन पटेल, तहसील कार्या. जगत चौरसिया एवं सहा.ग्रेड 3 अमित मरावी रहेंगे। पीओएल एवं भोजन व्यवस्था के लिए प्रभारी जि.आपू.अधि. मनोज पुराविया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए जि.आ.अधि. एवं खाद्य एवं औषधि प्रशा.वि. का स्टॉफ रहेंगे। वेलफेयर मैनेजमेंट के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट एवं सहायक परियोजना एकीकृत आदिवासी विाकस परियोजना विजय तेकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए जनजातीय कार्यविभाग एवं नगर.परि. मंडला का अधीनस्थ स्टॉफ, जिला शिक्षा विभाग का अधीनस्थ स्टाफ,सभी नगरपालिका एवं नगरीय निकाय एवं  सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेंगे। वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, सीसीटीव्ही वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए डिप्टी कले. एवं अनु.वि.अधि.रा. मण्डला सोनल सिडाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए प्रबंधक लोक सेवा कविता गुप्ता, सहा.मैनेजर जगमोहन सिंह मरावी, सहा.ग्रेड-3 ओझा सिंह वरकड़े तथा सहा.ग्रेड-3 प्रदीप बरमैया रहेगा। विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री शरद बिसेन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए अधीनस्थ स्टॉफ रहेगा। चिकित्सा व्यवस्था के लिए मु.चि.अधि. डॉ.कीर्तिचंद सरोते को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए अधीनस्थ स्टॉफ रहेगा। मतदान केन्द्र/सामग्री वितरण, वापसी/मतगणना स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था के लिए मु.न.पा.अधि. गजानन नाफड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए सभी मु.कार्य.अधि.जन.पं. एवं अधीनस्थ ग्राम पंचायत सचिव एवं मु.नग.अधि. सभी जिला मंडला एवं अधीनस्थ स्टॉफ तथा वि.शि.अधि. सभी मंडला रहेंगे। मद्य निषेध के लिए प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गिरिजा धुर्वे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए अधीनस्थ स्टॉफ रहेगा। सारणीकरण के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए जि.सू.एवं वि.अधि. मधु मिश्रा, प्रोग्रामर जि.शि.कें. अनिल सामदेकर, प्रोग्रामर डाईट वेदप्रकाश गुप्ता, वरि.प्रशिक्षक ई-दक्षता केन्द्र शैलेष यादव, सहा.ग्रेड-2 जिला पंचायत शैलेन्द्र झा एवं जू.डाटा एं. ऑपरेटर भू-अभि. रोहित पांडे रहेंगे। सीलिंग के लिए अनु.अधि.रा. घुघरी ऋषभ जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए प्र.तह.नजूल मंडला हिमांशु भलावी, ना.तह.मंडला कैलाश प्रसाद कोल, राजस्व निरीक्षक नजूल मंडला मिथलेश झरिया, राजस्व निरी. मोहगांव वीरेन्द्र हरदाहा एवं रा.नि.तह.घुघरी ब्रजेश धुर्वे रहेंगे। मानदेय के लिए डिप्टी कले. क्षमा सराफ एवं लेखाधिकारी जि.पंचा. दिलीप सिंह मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके सहयोग के लिए लेखापाल जि.पंचा. मंडला रमेश कछवाहा एवं लेखापाल जि.पंचा. मंडला प्रवीण बाजपेयी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!