25 C
Mandlā
Thursday, January 16, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशनिवास में सेवा एवं सरोकार शिविर संपन्न - मण्‍डला

निवास में सेवा एवं सरोकार शिविर संपन्न – मण्‍डला

               मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि कुष्ठ स्पर्श अभियान पखवाड़े पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में स्किन स्क्रिनिंग केम्प व पीओडी केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में विगत वर्षों के मरीज व उनके सदस्य उपस्थित हुये। पीओडी केम्प में नये पुराने कुष्ठ मरीजों को अपने शरीर का रख-रखाव कैसे किया जा सकता है, शरीर में सुन्न दागों में पड़ने वाले किसी भी प्रकार के दबाब को अधिक समय तक नहीं रहने देना चाहिए, अपनी अंगों की क्षमताओं का आंकलन करना होगा, गर्म पानी, आग, गर्म स्थानों से बचाव हेतु सावधानी बरतनी है, ताजे पानी का उपयोग ही किया जाना है, गर्म खाने वाली सामग्री के लिये चम्मच का उपयोग किया जाना है बताया गया तथा ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के मरीजों को यथा योग्य एमसीआर का वितरण भी किया गया। जो विकृति प्रतिदिन व्यायाम से ठीक न हो उसके लिये शासन द्वारा मुफ्त शल्य क्रिया करवाई जाती है एवं एक शल्य क्रिया के मरीज को 12 हजार रूपये भी दिये जाते हैं यह राशि उनके ऑपरेशन व ठीक होने तक का होने वाले आर्थिक नुकसान को पूरा करने की एक छोटी सी पहल है जो तुरंत उनके खाते में संबंधित संस्था अर्थात विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर द्वारा प्रदान की जाती है। इसका एक उदाहरण एक मरीज जो अपना अल्नर मीडियन क्ला का ऑपरेशन करवा चुका था उसको सभी के समक्ष बतलाया गया कि पहले यह काम करने में असमर्थ था अब उसके सारी अंगुलियों व हाथ में पहले जैसे ही क्षमता आ गई, उसे देख कुछ विकृति वाले मरीज ऑपरेशन हेतु तैयार हुये। सुन्न स्थानों में होने वाले घावों से कैसे बचा सकता है सुन्न दागों व स्थानों पर पसीना न निकलने के कारण रूखापन, सूखापन आता है जिससे वहां की त्वचा में दरारें आ सकती हैं जिनको अनदेखा करने से अल्सर भी बन सकते हैं। उन्हें जल-तेल उपचार व प्रतिदिन सुबह शाम किये जाने वाले व्यायाम से भलीभांति अवगत कराया गया। साथ ही उनकी सभी शंकाओं से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए गए व उन्हें संतुष्ट किया गया और संकल्प दिलाया कि हम अपने शरीर की देखभाल प्रतिदिन स्वयं करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!