
कलेक्टर ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बिछिया विकासखंड के करंजिया एवं खलौड़ी आदि ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कार्यों में प्राथमिकताओं का ध्यान रखें। करंजिया में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्य में गुणवत्ता के मानकों का पालन करें। तय समयावधि के अनुसार योजना के कार्य में प्रगति लाएं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि परियोजना की सभी यूनिटों में समानांतर रूप से कार्य करें। सभी इकाईयों के लिए अलग अलग टीम रखें। उन्होंने कार्य स्थलों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पानी टंकी निर्माण, पाइप लाईन विस्तारीकरण आदि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने इंटेकवैल तथा ग्राम लेवल मास्टर बैलेसिंग रिजर्व वायर में किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करें। खलौड़ी, करंजिया तथा मेढ़ाताल के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करें। जल संसाधन विभाग के कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नहरों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिछिया सर्जना यादव, जनपद सीईओ विनोद यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास के रास्ते खुलेंगे
ग्राम पंचायत करंजिया में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने राजस्व महाभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी ली। जल जीवन मिशन के कार्यों की चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि परियोजना का कार्य पूरा होने से क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्या का समाधान होगा। इसी प्रकार हालोन परियोजना से क्षेत्र में सिचाई के साधन बढ़ने से कृषि तथा उद्यानिकी में उत्पादकता बढ़ेगी। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विकास के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने परियोजना के कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को उनके कौशल के अनुरूप कार्य प्रदान करने के निर्देश दिए।