प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय युवा संवाद का कृषि विज्ञान केन्द्र तिंदनी के सभागार में आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय सलाहकार हेमलता सिंह ने अलग-अलग विकासखण्डों से आये लाभार्थी एवं युवा बेरोजगारों को योजनान्तर्गत उत्पादित उत्पादों के मार्केटिंग एवं ब्रांडिग हेतु विंध्यबैली व जेम पोर्टल के बारे में अवगत कराया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के.वी. सहारे ने उद्यानिकी फसलों के प्राथमिक एवं द्वितीयक प्रसंस्करण पर प्रकाश डाला।