प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत जिले की बैगा बसाहटों को संपर्कता प्रदान करने के लिए 14 सड़क के निर्माण कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है जिनकी लम्बाई 33.19 किलोमीटर है।
इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार घुघरी विकासखंड में सलवाह-घुघरी रोड से कोन्हा बंसीटोला तक दूरी 3.90 किलोमीटर तथा तबलपानी मुख्य मार्ग से टिकरा बैगाटोला तक 3.70 किलोमीटर की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मंडला विकासखंड में मंडला-डिंडौरी रोड से नरेन्द्रगढ़ तक 1.52 कि.मी., जंतीपुर से कोंडरा तक 1.60 कि.मी., जारगी से चिरईपानी तक 3.50 कि.मी., कन्हार से जामुनपानी तक 3.50 कि.मी. तथा कन्हार से बैगाटोला तक 1 कि.मी. सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। नारायणगंज विकासखंड में चुटका से कुंडाटोला तक 0.85 कि.मी., खमरिया से बैगाटोला तक 1.50 कि.मी., अमदरा से कुई रैयत तक 4 कि.मी., तिलगांव से चंदेहरा बैगाटोला तक 3.20 कि.मी. तथा बबलिया माल से बैगाटोला तक 1.42 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार निवास विकासखंड में भावामाल से बैगाटोला भानपुर तक 1 कि.मी. एवं मुख्य मार्ग मेढ़ाताल से बैगाटोला बरखेड़ा तक 2.50 कि.मी. की स्वीकृति प्राप्त हुई है।