राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कोरवर्क पर ध्यान दें। समस्त एसडीएम अपने स्तर से समीक्षा करते हुए प्रगति लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी आंकड़े के स्थान पर उचित निराकरण पर फोकस करें। प्रकरणों में अनावश्यक रूप से पेशी बढ़ाने के स्थान पर उनके निराकरण की कार्यवाही करें।
राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समग्र ईकेवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करें। कमजोर प्रगति वाले हल्कों का एसडीएम, तहसीलदार स्वयं निरीक्षण करें। एसडीएम अपने स्तर से समीक्षा करें तथा कमजोर प्रगति वाले पटवारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के लिए योजना बनाकर कार्य करें। सीमांकन के लिए रोवर मशीन का उपयोग करें। नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्तीकरण, नक्शा तरमीम आदि के कार्यों में भी गति लाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों के साथ-साथ पूर्व से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर भी ध्यान दें। यदि किसी प्रकरण में पटवारी के प्रतिवेदन की आवश्यकता है, तो उसे लिखित में सूचित करें।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के तहत की जा रही कार्यवाहियों का रेंडम आधार पर सत्यापन करें। मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र की जानकारी प्रदान करें। उन्होंने स्वामित्व योजना का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व वसूली, राहत सहित अन्य विषयों पर भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।