25.9 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशवन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू, भोपाल में अनुभूति शिविर का आयोजन - भोपाल

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू, भोपाल में अनुभूति शिविर का आयोजन – भोपाल

वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम 2023-24 के तहत मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को सातवाँ प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है। कार्यक्रम में अंकुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, शिवाजी नगर, भोपाल सेवन हिल्स पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, भोपाल तथा अंकुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, दयानंद नगर, भोपाल के 135 छात्र-छात्राएँ एवं 07 शिक्षकों सहित कुल 142 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. एस.आर. वाघमारे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक एवं ए.के. खरे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक उपस्थित रहे। कैम्प का संचालन एस.के. सिन्हा, सहायक संचालक, वन विहार द्वारा किया गया। इस दौरान जे.एन. कंसोटिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन विभाग, असीम श्रीवास्तव, मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक एवं सत्यानंद, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), डॉ. समिता राजोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल एवं श्रीमती पदमाप्रिया बालाकृष्णन, संचालक, वन विहार, विजयबाबू नंदवंशी, बायोलॉजिस्ट तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वन जे.न. कनसोटिया एवं असीम श्रीवास्तव मुख्य वनवबल प्रमुख ने बाघ का मानव के लिए उपयोगिता एवं खाद्य श्रृंखला में उसकी स्थिति के संबंध में प्रश्नों के उत्तर दिए। डॉ. समिता राजोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड कैम्प कैंप की थीम “मैं भी बाघ” पर पर महत्व देते हुए बच्चों को बाघ के गुण अपनाने हेतु प्रेरित किया।

शिविर में सम्मिलित हुये प्रत्येक बच्चे को अनुभूति बैग, केप, पठनीय सामग्री, स्टीकर, पेन, ब्रोशर, बैच प्रदान किये गये। विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण एवं वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई तथा जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। नवाचार के रूप में रेस्क्यू गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें बगैर सिले कपड़े से थैला बनाने की विधि सिखाई गई। प्रतिभागियों को छोटे समूहों में बाँटकर पर्यावरण से सम्बंधित रोचक खेल जैसे-फूड वेव, प्रवासी पक्षियों से सम्बधित रोचक खेल एवं बाघ के बारे में एक फिल्म भी दिखाई गई। स्पॉट क्विज में प्रथम आर्ची वर्मा, द्वितीय हेमा कुशवाह एवं तृतीय जेनब खान रहे। विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है इसके सम्बंध में रेस्क्यू वाहन के माध्यम से रेस्क्यू टीम द्वारा अवगत कराया गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों सम्बंधी जानकारी म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदाय किये गये सेम्पल के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम के अंत में शिविर में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई जाकर पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!