राजस्व महाभियान एवं प्रधानमंत्री जनमन अभियान सहित अन्य योजनाओं की देखी जमीनी हकीकत
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शुक्रवार को मोहगांव तथा घुघरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए राजस्व महाभियान एवं प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत देखी तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात की। इस दौरान एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गांव में ही लिए जाएंगे राजस्व संबंधी मामलों के आवेदन
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मोहगांव विकासखंड के ग्राम कुम्हर्रा में उपस्थित ग्रामीणों को राजस्व महाभियान के दौरान संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान राजस्व संबंधी मामलों के आवेदन गांव में ही लिए जाकर समय सीमा में उनका निराकरण किया जा रहा है। प्रकरण की प्रकृति के आधार पर निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने फौती, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, त्रुटिसुधार आदि की प्रक्रिया के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राजस्व महाभियान के दौरान की गई कार्यवाहियों के अभिलेख भी देखे।
बैगाओं से लिया जनमन अभियान का फीडबैक
कलेक्टर ने ग्राम कुम्हर्रा में बैगाओं से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान का फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पीएम जनमन अभियान के दौरान ग्राम के 14 बैगाओं के नवीन आवास स्वीकृत किए गए हैं। डॉ. सिडाना ने हितग्राहियों से कहा कि प्राप्त राशि का बेहतर उपयोग करते हुए अच्छा मकान बनाएं। उन्होंने अभियान के दौरान आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान पंजीयन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, केसीसी, पात्रता पर्ची आदि के संबंध में किए गए कार्यों के अभिलेख देखे तथा निर्देशित किया कि कोई भी बैगा योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
समय पर अदा करें नल जल योजना की राशि
ग्राम कुम्हर्रा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नल जल योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से आव्हान किया कि योजना के संचालन तथा रखरखाव में सहयोगी बनें। प्रत्येक परिवार नल जल योजना के लिए निर्धारित राशि प्रतिमाह जमा करें। ग्राम की योजना का संचालन ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम के जो टोला शेष बचे हैं उनका भी डीपीआर तैयार कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आंगनवाड़ी केन्द्र को आकर्षक बनाएं
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र कुम्हर्रा के निरीक्षण के दौरान भवन की साफ-सफाई तथा बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान नहीं दिए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि भवन की आवश्यक मरम्मत कराते हुए उसे आकर्षक स्वरूप प्रदान करें। मीनू का सख्ती से पालन करें। आंगनवाड़ी द्वारा प्रदाय की जाने वाली सेवाएं प्रत्येक हितग्राही को मिलनी चाहिए। कलेक्टर ने पोषण आहार, टीकाकरण, दवा वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
तहसील न्यायालय का निरीक्षण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने घुघरी में एसडीएम तथा तहसील न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण को समय पर निराकृत करने का प्रयास करें। राजस्व न्यायालयों से जारी होने वाले आदेशों के अमल पर ध्यान दें। समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने वाले पटवारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय की कॉज लिस्ट आरसीएमएस पोर्टल से जनरेट करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न शाखाओं में जाकर अभिलेखों का अवलोकन भी किया।
स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण की योजना बनाएँ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रदाय की जा रही सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिकलसेल एनीमिया सहित अन्य जांचों के संबंध में स्टॉफ को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करें। चिकित्सालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यरत स्टॉफ, दवाओं की उपलब्धता आदि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
नोटिस देने के निर्देश
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने पदमी से सलवाह मार्ग के निर्माण कार्य भी अवलोकन किया। केवल 2 संरचनाओं पर कार्य होते पाया गया, जिनमें भी श्रमिकों की संख्या अत्यंत कम थी। इसी प्रकार सड़क में भी किसी प्रकार का कार्य नहीं चल रहा था जिस पर उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।