राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ग्राम बारली तहसील मोहगांव में निर्मित गोदाम का संयुक्त निरीक्षण एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा, प्रभारी उपसंचालक मधु अली, सहायक आयुक्त सहकारिता राजेश उइके व मार्किफ़ेड के इंजीनियर संतोष तिवारी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम निर्माण में शेष बचे कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।