जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न
नगरपालिका टाऊन हॉल में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को अपना स्वयं का रोजगार, उद्योग, सेवा इकाई स्थापित करने के लिए शासन द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जिले के 40326 लाभान्वित हितग्राहियों में से स्वरोजगार हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्रकों में से 52 हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पत्रक प्रदाय किये गये। इस अवसर पर मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा-सुना गया। कार्यक्रम में निवास विधायक चैन सिंह बरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एलडीएम मण्डला सुजय कुमार, संचालक उद्यानिकी दिलीप श्रीवास सहायक संचालक अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, एस.एल. बरकडे (खादी ग्रामोद्योग) एवं एन.के. वास्कले महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंटया मामा अर्थिक कल्याण योजना, पीएमएफएमई योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ० भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, ग्रामीण आजीविका स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, शहरी आजीविका स्व सहायता समूह, एनयूएलएम स्वरोजगार एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत आवेदक, आवेदिकाओं को स्वीकृति, वितरण पत्रक प्रदाय किए गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत अनमोल उपाध्याय को 23.50 लाख, सुनीता यादव को 20 लाख का चैक वितरित किया गया।