


संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
रोल प्रेक्षक एवं संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिला योजना भवन के सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता से करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। पुनरीक्षण के माध्यम से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कार्य करें। जिन भी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से छूटे व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनसे नियमानुसार फॉर्म भरवाएं तथा उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। मतदाता सूची से किसी भी का नाम काटने के पूर्व दस्तावेजों से विधिवत सत्यापन सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले में की गई गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बीएलओ उपस्थित रहे।
जहाँ अधिक नाम जोड़े या काटे गए हैं वहां क्रॉसचैक करें
रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण के दौरान जिन स्थानों में सामान्य से अधिक नाम काटने अथवा जोड़ने के आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहां पर संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिवार्य रूप से भ्रमण कर क्रॉसचैक करें। उन्होंने इस संबंध में बीएलओ की समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने कहा कि मृत व्यक्तियों के नाम काटे जाने के संबंध में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय से समन्वय करें तथा विधिवत पंचनामा तैयार करें, जिसमें मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न हो। पुनरीक्षण के दौरान जेंडर रेशो एवं ईपी रेशो पर भी फोकस करें। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करें। बीएलओ को उनके मतदान केन्द्र के जेंडर रेशो एवं ईपी रेशो की भी जानकारी होनी चाहिए। रोल प्रेक्षक ने सुपर चेकिंग के दौरान प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने तीनों विधानसभा में किये गये इस कार्य को अवलोकन भी किया।
कॉलसेंटर को उपयोगी बनाएं
बैठक में श्री वर्मा ने वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर अभी तक आई शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जिन लोगों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करें। कॉलसेंटर में ऐसे लोगों की ड्यूटी लगाएं जिन्हें निर्वाचन संबंधी कार्यों की जानकारी हो। कॉलसेंटर को उपयोगी बनाएं। उन्होंने कहा कि कॉलसेंटर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का व्यवस्थित अभिलेख संधारित करें। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने प्रत्येक विधानसभा में बनाए गए ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।