कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण तथा सड़कों के मरम्मत कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्य उचित गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। कार्यों में प्रगति के लिए व्यवस्थित योजना बनाएं तथा मासिक लक्ष्य का निर्धारण कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करें। तकनीकि अमला लगातार भ्रमण करते हुए आवश्यक तकनीकि मार्गदर्शन प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। कार्यों में प्रगति नहीं देने वाले एजेंसियों को ब्लेकलिस्टेड करने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि झूलापुल से पुरवा मार्ग के कार्य में गति लाएं। बरेला से मंडला मार्ग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मार्ग के सभी पुलों में सुधार के कार्य जल्द पूरा करें। 15 फरवरी तक डायवर्सन तथा मई तक कार्य पूरा करें। मंडला-चिल्फी मार्ग की समीक्षा के दौरान उन्होंने संरचनावार कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में डिंडौरी से मंडला-नैनपुर-लामता-बालाघाट, पदमी-रामनगर, मंडला-घंसौर, चिरईडोंगरी-कान्हा, बिछिया-समनापुर, अंजनिया-रामनगर, नैनपुर-जहरमऊ, पाठासिहोरा-पिंडरई, पाठासिहोरा-सुन्हेरा, हर्राभाट-बीजा तथा चुटका मार्ग आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़कों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सामग्री तथा श्रम नियोजन के मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जो कार्य समय पर प्रारंभ नहीं होंगे उन्हें निरस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्माण तथा मरम्मत कार्यों का थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के भी निर्देश दिए।