26.5 C
Mandlā
Monday, March 17, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशएकीकृत विद्यालय शासकीय हाई स्कूल बिंझिया  में सम्मान एवं बिदाई समारोह संपन्न

एकीकृत विद्यालय शासकीय हाई स्कूल बिंझिया  में सम्मान एवं बिदाई समारोह संपन्न

एकीकृत विद्यालय शासकीय हाई स्कूल बिंझिया  में कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्रीमती संपत्तिया  के मुख्य आतिथ्य एवं अनादि वर्मा जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं डॉ व्ही के चौरसिया प्राचार्य रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला के विशिष्ट आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कक्षा दसवीं के छात्रों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय में  सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश पांडेय के द्वारा विद्यालय की उपलब्धिया को बताया साथ ही विद्यालय की आवश्यकता को भी मंत्री  के सामने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर माननीय सम्पतिया उइके कैबनेट मंत्री के द्वारा  कीड़ा प्रतियोगिता, ओजस क्लब, जीवन कौशल शिक्षा एवं परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को  सम्मानित किया गया साथ ही कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन के द्वारा विद्यालय में आयोजित की गई गतिविधियों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के बच्चे 10वीं परीक्षा पास कर विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपना करियर बनाएं ओर उन्होंने विभिन्न  गतिविधियों में सफल नहीं होने वाले छात्रों को का हौसला दिया कि आगामी गतिविधियों में परीक्षा में तैयारी कर विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल  स्थान प्राप्त करे।वर्तमान में विद्यालय कक्षा 1 से 10 तक संचालित है इस विषय पर उनके द्वारा कहा गया कि विद्यालय में कक्षा 11वीं,12वीं की कक्षाएं भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। कार्य के विशिष्ट अतिथि  अनादि वर्मा, प्रो बिजेन्द्र चौरसिया प्राचार्य रानी दुर्गा  महाविद्यालय मण्डला के द्वारा छात्रो को आगामी परीक्षा पास करने की टिप्स दी गयी और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जुरावर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शशि पटेल पूर्व नगर पालिका पार्षद मंडला उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रीमती संगीता मेश्राम एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती अंजू दुबे एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन गायत्री शुक्ला द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!