राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कुष्ठ स्पर्श अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 31 जनवरी से स्किन केम्प व पीओडी केम्प के आयोजन लगातार सभी विकासखण्डों में लगाये जा रहे हैं जिनमें विगत 10 वर्षों के मरीज के घर के सदस्य व आसपास के सदस्यों की जांच की जायेगी।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. डी.के. मरकाम ने बताया कि जिस तरह देश को चिकन पॉक्स पोलियो जैसी बीमारियों से मुक्त कर दिया गया। इसी प्रकार अपने जिले को कुष्ठ मुक्त बनाना है। इसके लिए जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सभी की भागीदारी रहेगी जो घर घर जाकर कुष्ठ मुक्त ग्राम करने हेतु प्रचार-प्रसार करेंगे। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में त्वचा से हल्के फीके दाग धब्बे, जिनमें सुन्नपन हो, खुजली न होती हो, ठण्डा-गर्म का अहसास न होता हो, हाथ पैरों में झुनझुनी, चेहरे में तेलिया तामिया चमक, शरीर में गांठ हों तो ऐसे व्यक्ति कुष्ठ संभावित हो सकते हैं। जिन्हें यथाशीघ्र स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर अपना जांच कराना चाहिए, जो जल्दी जांच करवायेगा वह विकृति से बच जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी एनएमएस यूएलसी मनोज दुबे द्वारा कलेक्टर की अपील को उपस्थितजनों को पढ़कर सुनाई गई तथा संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित संबंधित उपस्थित रहे।