27.2 C
Mandlā
Monday, November 11, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशनामांतरण, बटवारा एवं त्रुटि सुधार के 1946 प्रकरण निराकृत

नामांतरण, बटवारा एवं त्रुटि सुधार के 1946 प्रकरण निराकृत

राजस्व महाभियान के दौरान अब तक 1185 ग्रामों में बी-1 का वाचन

            राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों में त्रुटि रहित रिकॉर्ड रखे जाने के उद्देश्य 15 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक राजस्व महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामवार बी-1 वाचन, राजस्व न्यायालय आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों का नामांतरण, बटवारा, सीमांकन अभिलेख का समय सीमा में निराकरण एवं 6 माह से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का शत-शत निराकरण, नक्शा तरमीम, नक्शा एवं खसरा का आपस में लिंक किया जाना, पीएम किसान योजना समग्र खाते को आधार से जोड़ा जाना, ई-केवाईसी करने की कार्यवाही की जा रही है।

            अभियान की मंशा अनुरूप दूरस्थ क्षेत्रांतर्गत भूमि खाताधारकों को शत प्रतिशत लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम स्तर पर भ्रमण कर खाताधारकों से समक्ष में आवेदन प्राप्त किये जा रहे एवं उनके त्वरित निराकरण की कार्यवाही संपादित की जा रही है। इसके लिये अभियान के दौरान कुल 1185 ग्रामों में पटवारियों द्वारा शत प्रतिशत बी-1 वाचन किया जा चुका है।

नवीन दर्ज 2645 प्रकरणों में से 421 निराकृत

            राजस्व अभियान अंतर्गत 6 माह से अधिक नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार के कुल 2624 प्रकरण लंबित है जिनमें से कुल 1946 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकरण अभियान के दौरान कुल 2645 नवीन दर्ज प्रकरण दर्ज हुए जिनमें से कुल 421 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। शेष प्रकरण को अभियान की समय सीमा में निराकृत करने की कार्यवाही कार्यवाही गतिशील है। भूमि स्वामी जिसकी मृत्यु होने के पश्चात भी उनके उत्तराधिकारों के नाम अभिलेख में दर्ज नहीं हुए हैं जिसके लिये उनकी सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

35633 हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूर्ण

            नक्शा तरमीम कार्य के अंतर्गत खसरा अनुसार नक्शान बंटाकन, डुप्लीकेट खसरा हटाना, शामिल खसरे को भिन्न कराना कार्य के अंतर्गत कुल 13261 नक्शा पार्सल एवं खसरा में सुधार करने की कार्यवाही की गई है। पीएम किसान योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के क्रम में समग्र ई-केवाईसी एवं आधार लिंकिंग के अंतर्गत कुल 35633 हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूर्ण की जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!