भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे सायरन बजने पर 2 मिनिट का मौन धारण किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने सभी कार्यालयों को निर्देशित किया है कि अन्य काम तथा गतिविधियों को रोककर तथा सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें। शहीदों की स्मृति के रूप में मनाए जाने वाले ’’शहीद दिवस’’ को उचित गंभीरता से एवं जनता के और बेहतर सहयोग से मनाया जाए।