मंडला : मध्यप्रदेश के भाविश के लिए कांग्रेस का साथ दीजिए।कमलनाथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आज मंडल के रामनगर में एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए बोला कि मैं आज में चोगान मडिया मंदिर गई जहां पर मैं पूजा अर्चना करी मुझे बताया गया कि यह स्थान विश्व भर के आदिवासियों के लिए बड़ा आस्था का केंद्र है श्रीमती गांधी ने जन आक्रोश सभा संबोधित करते हुए बोला मध्य प्रदेशबच्चियों और महिलाओं पर बलात्कार छेड़छाड़ और घरेलू हिंसा के प्रकरण आम घटनाएं होती रहती है, आपने अपने मत अधिकार को पहचानने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया क्योंकि यह बीजेपी के लोग जनता की ताकत नज़रअंदाज़ कर रहे। प्रदेश मे शिक्षा को बढ़ाने के लिए कांग्रेस की सरकार बनने पर ‘”पढ़ो पढ़ाओ स्कीम” में 500,1000,और 1500/ रुपए दिए जाएंगे जो कि इस प्रकार पहले से आठवीं तक ₹500 नवी दसवीं को ₹1000 11वीं 12वीं को ₹1500 प्रति माह यह राशि उनके खाते में दी जाएगी आपने ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में ₹1500 प्रति माह एवं ₹500 में गैस सिलेंडर किसानों को 5 हॉर्स पावर की मोटर का बिल माफ किसानों पर लगे प्रकरणों का शीघ् खत्म करना 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिल हाफ, पुरानी पेंशन को लागू करना जो कमलनाथ जी के 11 वचन हैं उनको निश्चित ही पूरा किया जाएगा। आप सबको एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाएं चाहे जो हो उसको जिताकर कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी को मजबूत करना है । कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमल नाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग सच का साथ दीजिए और मध्य प्रदेश के भविष्य को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान कीजिए क्योंकि मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल से कलाकारी की और गुमराह करने की सरकार चल रही है जब हमारी सरकार थी तो हमने अपने वचन पत्र के अनुसार अपने वादों को पूरा करने का काम किया लेकिन 15 महीने की सरकार में ढाई महीने आचार संहिता के हटा दें तो लगभग 12: महीने में हमने जो हो सकते थे उन वादों को पूरा किया जन हितेषी सरकार को गिराने का काम किया के किसानों महिलाओं युवाओं बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर हमारा साथ दीजिए. जनसभा में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के सांसद एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी महामंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला , नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद , पूर्व मंत्री एवं विधायक सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल , पूरे केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव जी,पूर्व मंत्री एवं विधायक ओंकार सिंह मरकाम संजय कपूर सहप्रभारी मध्य प्रदेश कांग्रेस, पूर्व मंत्री एवं विधायक तरुण भनोट सभा प्रभारी प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घंगोरिया, विधायक नारायण पट्टा, विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले, विधायक भूपेंद्र मरावी, एवं ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस अध्यक्ष अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे .
