रिजर्व फारेस्ट के अंतर्गत है यह भूमि
उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही भूमि आवंटन का होगा निर्णय
शुक्रवार को उप वन महानिदेशक भारत सरकार अशोक कुमार सिन्हा ने मंडला में मेडिकल कॉलेज के लिए नजदीकी ग्राम बड़ी खैरी में प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण किया है। उन्होंने मंडला बाईपास में स्थित वन विभाग की इस भूमि के साथ-साथ जिला अस्पताल और ग्राम गौंझी रैयत में इस भूमि के बदले वन विभाग को दी जा रही भूमि का भी निरीक्षण किया। मंडला मे प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिहाज से उप वन महानिदेशक का मंडला प्रवास बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए उक्त भूमि आवंटन का निर्णय लिया जाएगा।
पहले ही हो चुकी है मेडिकल कॉलेज की टेंडर प्रक्रिया
बताया गया कि वर्ष 2019 में मेडिकल कॉलेज के लिए मंडला के समीपी ग्राम पंचायत गौंझी में 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी। केंद्र और प्रदेश की स्वीकृति के बाद गौंझी में मेडिकल कॉलेज खुलना प्रस्तावित हुआ। इसके निर्माण की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश भवन विकास निगम (एमपीबीडीसी) को सौंपी गई। एमपीबीडीसी ने नवंबर 2022 में मंडला में मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण के लिए करीब 232.48 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किये गए। मई 2023 में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण भी हो चुकी है।
बाइपास सिद्ध टेकरी के नजदीक प्रस्तावित है मेडिकल कॉलेज
लेकिन बाद में ग्राम पंचायत गौंझी की उक्त भूमि को मेडिकल कॉलेज के निर्धारित मापदण्डों के अनुकूल नहीं पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के लिए एनएच-30 के मंडला बाइपास पर समीपी ग्राम बड़ी खैरी अंतर्गत सिद्ध टेकरी के नजदीक करीब 25 एकड़ भूमि चिन्हित की। चूंकि यह भूमि रिजर्व फारेस्ट के अंतर्गत आती है इसलिए भारत सरकार के उप वन महानिदेशक द्वारा इसका निरिक्षण किया गया है।
उपवन महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर होगा निर्णय
उप वन महानिदेशक अशोक कुमार सिन्हा के इस निरिक्षण के बाद मंडला कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि आज की विजिट के बाद उप वन महानिदेशक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिसके आधार पर भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस निर्णय की जानकारी हमें मिल जाएगी। निरिक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना, पश्चिम सामान्य वन मंडल निथ्यानंतम एल, सहित वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।