22 C
Mandlā
Monday, November 4, 2024
The viral
Homeदेश विदेशउपलब्धि : फरीदाबाद पुलिस की इंस्पेक्टर ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस...

उपलब्धि : फरीदाबाद पुलिस की इंस्पेक्टर ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स कुश्ती में जीता गोल्ड

पुलिस इंस्पेक्टर नेहा राठी ने कनाडा के विनीपैक शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर फरीदाबाद समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। फरीदाबाद पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने इंस्पेक्टर नेहा राठी को सम्मानित किया और उनकी हौसलाअफजाई की। प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित हुआ था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नेहा राठी का जन्म रोहतक के गांव भापरोदा में हुआ था। इनके पिता अर्जुन अवॉर्डी पहलवान जगरुप सिंह है जो हरियाणा पुलिस में आईपीएस अधिकारी के रुप में रिटायर्ड हुए है। नेहा के पिता ही उनके गुरु हैं, जिन्होंने उन्हें दांव पेंच सिखाए। नेहा ने अपने पिता के खेल को आगे बढ़ाया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह भी एक रिकार्ड की बात है कि एक ही घर से पिता व पुत्री दोनों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। नेहा ने स्पोर्ट्स कोटे से वर्ष 2008 में बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस विभाग ज्वाइन किया था। अब तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर सेवाएं दी हैं। नेहा राठी ने कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं में करीब 40 बार हिस्सा लिया है। जिनमें कई गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते हैं।बेहतरीन खेल प्रदर्शन को देखते हुए नेहा राठी को भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2013 में अर्जुन अवॉर्ड पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था।खेलों में हिस्सा ले ने के साथ साथ वह महिला थाना बल्लभगढ़ में और महिला थाना सेंट्रल की थाना प्रबंधक रह चुकी है। हाल ही मे इंडिया पुलिस गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। नेहा राठी ने वर्ष 1998 गेम्स में नासिक में आयोजित प्रतियोगिता में पहला नेशनल मेडल प्राप्त किया था। वर्ष 2005 में इन्हें हरियाणा के खेलों में सबसे बड़े अवॉर्ड भीम अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इन्हें भारत कुमारी और हरियाणा केसरी से भी नवाजा जा चुका है। पढ़ाई में वह डबल एमए बीपीएड तथा एमपीएड कर चुकी हैं एनआईएस की कोचिंग ले चुकी हैं। कनाडा में खेले गये वर्ल्ड पुलिस गेम्स में नेहा राठी का फाइनल मुकाबला फिलीपींस की खिलाड़ी के साथ हुआ जिसमें नेहा राठी ने फाइनल में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और विश्व पुलिस गेम्स में भारत का नाम रोशन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!