22 C
Mandlā
Monday, November 4, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशधन दस्त रोग पखवाडा एवं दस्तक अभियान प्रथम चरण

धन दस्त रोग पखवाडा एवं दस्तक अभियान प्रथम चरण

मंडला . दस्तक अभियान में 05 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारी की पहचान कर उपचार किया जाएगा 18 जुलाई. से 31 अगस्त 2023 तक जिले में अभियान चलाया जावेगा। इसके अन्तर्गत 0 – 05 साल तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बीमारियों की पहचान,जांच,उपचार एवं रिॅफरल सेवायें दस्तक दल द्वारा प्रदान की जावेगी ।

11 प्रकार की सेवाए दी जायेगी : सर्वे कर डियू लिस्ट लाइनलिस्टिंग कर दस्तक दल घर-घर जाकर सेवायें 0 -05 साल तक के बच्चों में बाल्यकालीन बीमारियॉं जैसे-ंगभीर एनीमिया बच्चों का इलाज, हीमोग्लोबिन की जांच, गंभीर कुपोषण के बच्चों को एनआरसी भर्ती एवं एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुटटी प्राप्त बच्चों की जांच एवं फालोअप करना, आयु अनुसार 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘ए’ अनुपूरक देना, रिफरल समस्त 11 प्रकार की सेवायें प्रदान की जावेगी। दस्तक दल घर-ंघर जाकर चैकलिस्ट अनुसार जानकारी सुपरवाइजर के पर्यवेक्षण रिपोर्टिंग समय सीमा में करना आदि।

डयू लिस्ट अनुसार सेवाएं एवम प्रचार प्रसार : 0 – 05 साल तक बच्चों की डयू लिस्ट लाइनलिस्टिंग बनाकर दस्तक दल घर- घर जाकर सेवायें प्रदान करेगी और घर पर गेरू से निशान लगायेगी और सामुदायिक बैठक और नारे लेखन पोस्टर पम्पलैट,बैनर रैली,मुनादी,प्रभावशाली व्यक्ति, सहयोगी विभागों का सहयोग लेकर समस्त संस्थाओं में ओ.आर.एस कार्नर बनाना, प्रचार – प्रसार सामग्री का प्रदर्शन करें। अभियान के प्रति वातावरण निर्मित करेगी । समुदाय एवम संस्था आधारित गतिविधि : मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री नाथ सिंह ने जानकारी दी कि सधन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा की सामुदायिक आधारित एवं संस्थागत आधारित गतिविधि आयोजित करना सभी संस्थाओं में ओआरएस कार्नर बनाना एवं जिंक की गोली वितरण आयु अनुसार किया जाना है, समस्त संस्था प्रभारी दस्तक दल को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना सुनश्चित करें। कार्यसीमा बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाना हैै।

शत प्रतिशत उपलब्धि अनिवार्य : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ने सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिये है कि सधन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा में उपलब्धि शतप्रतिशत हासिल की जावें। सर्वे प्रशिक्षण सामग्री की उपलब्धता प्रचार प्रसार सही स्थानों पर प्रर्दशन किया जाना सुनिष्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!