मंडला : कान्हा टायगर रिजर्व के अंतर्गत मुक्की वन औषद्यालय में दिनांक 05/02/2023 को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. राजेश धीरावानी, संचालक, जबलपुर हास्पिटल एडं रिसर्च सेंटर के द्वारा कान्हा टायगर रिजर्व के अनुरोध पर स्वयं एवं उनके संस्थान के हड्डी रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, मेडिसिन रोग, शिशु रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कान्हा टाईगर रिजर्व में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा स्थानीय ग्रामीणों का उपचार कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। स्वास्थ्य जाँच परीक्षण शिविर में गंभीर बीमारी एवं अग्रिम चिकित्सा की आवश्यकता वाले कर्मचारियों को जबलपुर हास्पिटल एडं रिसर्च सेंटर के द्वारा उपचार भी उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त शिविर में क्षेत्रीय अमले एवं उनके परिवारों को लाने एवं वापस छोड़ने के लिये कान्हा प्रबंधन की ओर से वाहन सेवा उपलब्ध कराया गया था। इस स्वास्थ्य शिविर में श्री सुनील कुमार सिंह, भा.व.से., क्षेत्र संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व एवं अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें।