1 सेकड़ा से ज्यादा राइडर्स ने दर्ज करायी अपनी सहभागिता
मंडला : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतन्त्रता सप्ताह का आयोजन 13 से 15 अगस्त 22 किया जा रहा है जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत माहिष्मती राइडर्स ग्रुप एवं जिला प्रशासन मंडला के तत्वाधान में बुलेट राइड का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के राइडर्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।
माहिष्मती राइडर ग्रुप मंडला द्वारा समय-समय पर जागरूकता संबंधी बुलेट राइड का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन मंडला एवं माहिष्मती राइडर ग्रुप मंडला के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुलेट राइड का आयोजन किया गया जिसमें 1 सैकड़ा से ज्यादा बुलेट राइडर्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई यह राइड जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ हुई जिसमें कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली जा रही बुलेट राइड को रवाना किया गया इस दौरान कपिल तिवारी, मुकेश पांडे ,सुनीता बर्वे ,डॉ रश्मि बाजपेई ,रंजीत गुप्ता, ने बुलेट राइड के लिए सारी जरूरी व्यवस्थाएं प्रदान की. यह राइड कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर ऑडिटोरियम, रेड क्रॉस ,बैगा बेगी चौराहा ,नेहरू स्मारक ,रपटा घाट, आंगन तिराहा ,रेलवे स्टेशन ,बजरंग चौक, किंगफिशर मल्टीप्लेक्स, पुरवा, झूला पुल ,इलाही चौक, हनुमान घाट ,आर डी कॉलेज ,नेशनल हाईवे ,कटरा, नर्मदा इन ,माउंट फोर्ट स्कूल, लालिपुर , बस स्टैंड चौक, राम मंदिर पडाव , मां भवानी दर्शन द्वार, बड़ा चौराहा ,उदय चौक, बुधवारी ,सिंह वाहिनी वार्ड, झा वार्ड , आजाद वार्ड .रानी रामगढ़ स्कूल. जेल घाट होती हुई महात्मा गांधी स्टेडियम मैदान में समाप्त हुई बुलेट राइड के समापन में जिला प्रशासन द्वारा सभी राइडर्स के लिए नाश्ते आदि की व्यवस्था की गई
ये राइडर हुए शामिल
एडिशनल एसपी गजेन्द्र कवर , सूबेदार योगेश राजपूत ,रूपेश इसरानी,कपिल वर्मा,प्रशांत अग्रवाल,मनीष कछवाहा,आतिश डीके,विजय इसरानी,संतोष चौकसे ,डॉ प्रवीण ,अनिल सिंहानी,वैभव गज्जू अग्रवाल,एकाग्र पाठक,बादल मालवानी,विपिन बजाज ,विवेक अम्पुरी,सिद्धार्थ अग्निहोत्री,प्रस्सन सराफ,निलय तिवारी,निधीश बाजपेयी, अभिजय झा,शिवम कछवाहा,प्रवीर स्वर्णकार,अनिरुद्ध राजपूत,अंकित बैरागी,अंशुल तिवारी,प्रियांशु अग्रवाल,तरुण श्रीवास,देवेश पटेल,शाबान अहमद,सोहेल अहमद,दानिश अहमद,सकलैन खान,दाऊद रफीक,अमन कुरैशी ,शेख आरिफ,लक्ष्य पमनानी नोनी ,शैरी सिंह सरदार,नितेश पटेल,नितिन उसरठे ,कृष्णा ठाकुर,विजय बहादुर सिंह,अंश बजाज ,रवि राय जयसवाल, समीर बाजपेयी एवं सुमित विश्वकर्मा ने इस राइड में अपनी सहभागिता दर्ज करायी .