राजीव कॉलोनी में स्मार्ट आंगनवाड़ी का हुआ शुभारंभ
कलेक्टर हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में राजीव कॉलोनी मंडला में स्मार्ट आंगनवाड़ी बनाई गई है। इस आंगनवाड़ी के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, कलेक्टर हर्षिका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अनिता तिवारी, जनपद सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे, सहायक संचालक रोहित बड़कुल, परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव सहित संबंधित अधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित थे।
शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि स्मार्ट आंगनवाड़ी की अवधारणा बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों का प्री-प्राईमरी एजुकेशन गुणवत्तापूर्ण होगा। स्मार्ट आंगनवाड़ी बच्चों के सर्वांगीण विकास में कारगर सिद्ध होगी। श्रीमती उईके ने जिला प्रशासन द्वारा जिले की शिक्षा स्तर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देवसिंह सैयाम ने स्मार्ट आंगनवाड़ी के शुभारंभ के अवसर पर सबको शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट आंगनवाड़ी से बच्चों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा, यह जिला प्रशासन की सराहनीय पहल है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने, कुपोषण को दूर करने किए जा रहे नवाचारों की सराहना की।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने स्मार्ट आंगनवाड़ी से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में जिले के सभी 9 ब्लॉकों में स्मार्ट आंगनवाड़ी एवं मॉडल आंगनवाड़ी प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनोरंजन, तकनीक एवं खेल के माध्यम से बच्चों का प्री-प्राईमरी एजुकेशन बेहतर हो सकेगा। उन्होंने शुभारंभ के अवसर पर बच्चों, अभिभावकों एवं महिला बाल विकास विभाग के अमले को बधाई दी। श्रीमती सिंह ने स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र के परिसर में पोषणवाटिका, औषधीय पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में बच्चों के लिए उचित एवं मनोरंजक खेल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
अतिथियों ने स्मार्ट आंगनवाड़ी की व्यवस्थाओं को सराहा
शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने फीता काटकर स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र का शुभारंभ किया। अतिथियों ने स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध कराए गए खिलौने, दीवार चित्रकला एवं अन्य व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया एवं सराहना की। अतिथियों ने मंच से आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए खिलौने एकत्र करने के अभियान के तहत बच्चों को खिलौने भी भेंट किए। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने आंगनवाड़ी परिसर में वृक्षारोपण किया तथा खिलौने एकत्र करने के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया .
आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए जिलेभर में हो रहे खिलौने भेंट
शासन के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को बेहतर करने के लिए 25 मई से जन भागीदारी के माध्यम से खिलौने एकत्रण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंडला जिले के सभी परियोजनाओं एवं पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए आमजनों ने स्वेच्छा से खिलौने भेंट किए गए हैं। इसी प्रकार नगरीय निकायों एवं जनपदों में भी बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने के लिए वार्डवार वाहन भी रवाना किए गए हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आमजन खिलौने भेंट करें।