Site icon The Viral Patrika

20 दिवसीय जॉब प्रशिक्षण में छात्र सीख रहे डाटा एन्ट्री, टेलीकोलिंग, ऑफिस कम्प्यूटर कार्य (कटनी समाचार)

20 दिवसीय जॉब प्रशिक्षण में छात्र सीख रहे डाटा एन्ट्री, टेलीकोलिंग, ऑफिस कम्प्यूटर कार्य

शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य एम किरो के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 10 वी एवं 12वीं के आई.टी. विषय के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, माधव नगर कटनी में व्यावसायिक प्रशिक्षक अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में 20 दिवसीय जॉब प्रशिक्षण प्रदान किया गया।  प्रशिक्षण में बायो मेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करना, फोटो कॉपी करना,  टेलीकोलिंग,  डाटा एन्ट्री अन्य कार्य सीख रहे है प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संचालक वेद प्रकाश के अनुसार छात्र ऑफिस कम्प्यूटर कार्य, ऑनलाइन फार्म एन्ट्री आदि रोजगारोन्मुख कार्य सीख कर वे नौकरी व स्वयं का व्यवसाय भी आरम्भ कर सकते है एवं संस्था द्वारा प्रदान की गये कम्प्यूटर कार्य को सफलतापूर्वक सपंन्न किया संस्था के अन्य शिक्षक दीपभान, दीपक निषाद, आदि ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह विद्यालय प्राचार्य एम किरो एवं जिला नोडल अधिकारी राकेश बारी ने छात्रो का नियमित मार्गदर्शन प्रदान किया।

Exit mobile version