लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मध्यप्रदेश के प्रथम चरण में सम्मिलित संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के इस जिले में कार्यरत एवं निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों तथा अत्यावश्यक सेवाओं में नियोजित कार्मिकों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय मण्डला स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 मण्डला में फेसिलिटेशन सेंटर (डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र) बनाया गया है, जो 15, 16 एवं 17 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संचालित रहेगा। मध्यप्रदेश राज्य के प्रथम चरण में सम्मिलित संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के इस जिले में कार्यरत ऐसे कार्मिक जो पोस्टल बैलेट की सुविधा हेतु पात्र पाये गये हैं, फेसिलिटेशन सेंटर में निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
15, 16 एवं 17 अप्रैल को संचालित होगा डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
