Site icon The Viral Patrika

15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम सम्पन्न (विदिशा समाचार)

शासकीय आईटीआई विदिशा में 13 मई से 31 मई 2024 तक 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान एन (आईईएसबीयूडी) द्वारा किया गया जिसके प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री एके जाटव, श्री मनोज पाराशर एवं श्री राजकुमार विश्वकर्मा रहे। संस्था की ओर से कार्यक्रम समन्वयक सुश्री रितु तिवारी रहीं। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री मनोज दुबे एवं समस्त प्रशिक्षण अधिकारियों की सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।    कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी गयी एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं के रोजगार स्थापित करने से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई।

Exit mobile version