Site icon The Viral Patrika

11 जुलाई को लगेगा अनुकंपा नियुक्ति संबंधी शिविर

            अनुकंपा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों के निराकरण तथा प्रकरणों की वर्तमान स्थिति से आवेदकों को अवगत कराने के उद्देश्य से 11 जुलाई 2024 को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 11 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला योजना भवन में लगाया जाएगा जिसमें आवेदकों को उनके प्रकरणों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए समुचित निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लम्बित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का शिविर के माध्यम से यथोचित निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही आवश्यकतानुसार आवेदक को चयन का अवसर प्रदान करें। कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को संबंधित शाखा प्रभारी के साथ शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

Exit mobile version