कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में जप्त किए गए 1 लाख 47 लीटर मदिरा की आज नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। जिसमे देशी,विदेशी व कच्ची शराब शामिल है। शराब नष्टीकरण की बरेला तहसील के खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोहकरी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा की देखरेख में किया गया। इस दौरान प्रशासन तथा पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
1.47 लाख लीटर शराब का किया गया नष्टीकरण (जबलपुर समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
