Site icon The Viral Patrika

हाईस्कूल वरिष्ठ मूलशाला मंडला में विशेष जागरूकता अभियान संपन्न हुआ

मंडला। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत तथा वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत 19 अगस्त से 23 अगस्त 2024 तक विभिन्न योजनाओं का नामांकन सप्ताह एवं मिशन वात्सल्य मनाया गया। इसी तारतम्य में शुक्रवार को शासकीय हाईस्कूल वरिष्ठ मूल शाला मण्डला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी, नोडल अधिकारी लीना चौधरी, वन स्टॉप सेंटर केसवर्कर आशा नंदा, प्रभा पाण्डेय, साक्षी पटवा द्वारा पी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्ट, एस.आर.बी. (लिंगानुपात) एवं कन्या भ्रूण हत्या एवं पॉक्सो एक्ट जैसे विषयों पर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और गुड टच-बेड टच के बारे में बताया। महिला हेल्पलाईन 181, 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन, आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Exit mobile version