Site icon The Viral Patrika

हाँथों में मेंहदी रचाकर दिया मतदान करने का संदेश

            लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की तिथियां जैसे जैसे निकट आती जा रही हैं वैसे वैसे मतदाता जागरूकता की गतिविधियां जोर पकड़ती जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम जामगांव नैनपुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मातृ-शक्तियों द्वारा अपने हाँथों में शत प्रतिशत मतदान करने की मेंहदी लगाकर अन्य मतदाताओं को 19 अप्रैल मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही ग्राम से बाहर के मतदाताओं से भी सतत रूप से संपर्क किया जा रहा है एवं उनसे मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की जा रही है।

Exit mobile version