Site icon The Viral Patrika

सीबीएसई बारहवी में नित्या की सफलता (मण्‍डला समाचार)

मंडला-सोमवार को सीबीएसई कक्षा बारहवी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमे केंद्रीय विद्यालय मंडला से वाणिज्य संकाय की छात्रा नित्या श्रीवास्तव ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है मेधावी छात्रा नित्या को अपने संकाय के छह विषयों में ए-1 ग्रेड प्राप्त हुआ है नित्या मंडला देवदरा निवासी और मेंहदवानी जिला डिंडोरी में कार्यरत एएसआई शिशांक श्रीवास्तव और मनीषा श्रीवास्तव की पुत्री है नित्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। नित्या ने बताया कि अनुशासन के साथ पूरे वर्ष नियमित चार से पांच घंटे प्रतिदिन अध्ययन किया है आगे अपने विषय के अनुसार देश सेवा करने का लक्ष्य है। 

Exit mobile version