Site icon The Viral Patrika

सीईओ जिला पंचायत ने किया बक्छेरादोना में अमृत सरोवर का निरीक्षण

मंडला। सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने मण्डला विकासखंड के ग्राम बक्छेरादोना अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जल संचय करने के लिए गहरीकरण करने और ओवरफ्लो की ऊँचाई बढ़ाएं। सीईओ जिला पंचायत ने अमृत सरोवर के मेढ़ में आगामी वर्षाकाल के पूर्व फलदार पौधे एवं तालाब के सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत मण्डला विनोद मरावी सहित संबंधित उपस्थित थे।

Exit mobile version