जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम भालीवाड़ा, कुण्डा में जल गंगा संवर्धन अभियान 2024 के अंतर्गत ग्राम भालीवाड़ा के ग्राम पंचायत कुण्डा की जल अवश्यकता को देखते हुये सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा सार्वजनिक पेयजल कूप मरम्मत कार्य ग्राम भालीवाड़ा को चिन्हांकित किया गया जिसकी स्वीकृति राशि 46 हजार रूपए ग्राम पंचायत कुण्डा द्वारा दी गई। इस कार्य को पंचायत कुण्डा द्वारा 15 वें वित्त की राशि से कराया जा रहा है। वर्तमान में मरम्मत कार्य प्रगतिरत है इस कार्य अभियान अवधि में पूर्ण कर लिया जायेगा।
सार्वजनिक पेयजल कूप मरम्मत ग्राम भालीवाड़ा ग्राम पंचायत कुण्डा (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
