Site icon The Viral Patrika

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में किए गए नसबंदी के 10 ऑपरेशन

retina-logo TheViralPatrika

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में 10 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए गए। जानकारी के अनुसार कलेक्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास के निरीक्षण के दौरान उपस्थित महिलाओं से चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि महिलाओं की नसबंदी के लिए 6 मार्च बुधवार निर्धारित था किन्तु महिलाओं की संख्या कम होने के कारण जबलपुर से डॉक्टर शोभा चौपड़ा नहीं आए और महिलाओं को वापस जाने के लिए बोल दिया गया। कलेक्टर ने तत्काल बीएमओ डॉ. विजय पैगवार सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि डॉक्टर से संपर्क कर आज ही महिलाओं का ऑपरेशन कराना सुनिश्चित करें। जिस पर जबलपुर से डॉक्टर शोभा चौपड़ा को बुलाकर महिलाओं का ऑपरेशन कराया गया। इस दौरान महिलाओं को दवाईयों का वितरण तथा आवश्यक समझाईश भी प्रदान की गई।

Exit mobile version