Site icon The Viral Patrika

सभी विभागों के जिलाधिकारी टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग करें – डॉ. सिडाना (मण्‍डला समाचार)

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

      समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण तथा दवाईयों के वितरण का कार्य पूरी गंभीरता के साथ करें। कोई भी गर्भवती महिला उक्त स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी विभागों के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंगलवार को उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में होने वाले टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गिरदावरी समय में पूरा करें

      कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय कार्यों में गति लाएं, क्षेत्र का भ्रमण करें। अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की रेंडम आधार पर जांच करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गिरदावरी के कार्य को समय में पूरा करें। किसानों को पात्रतानुसार फसल बीमा का लाभ दिलाएं। जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में लगाए जा रहे सभी उपकरणों की टेस्टिंग करें। राजस्व वसूली तथा राहत से संबंधित प्रकरणों पर फोकस करें। बैठक में कलेक्टर ने सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण, पेंशन प्रकरण, छात्रवृत्ति वितरण, आहार अनुदान आदि के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

आयुष्मान, आधार लिंकेज एवं समग्र ईकेवाईसी में प्रगति लाएं

      बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड, आधार लिंकेज एवं समग्र ईकेवाईसी की अनिवार्य रूप से आवश्यकता पड़ती है। हर घर, हर परिवार से जानकारी एकत्र करें तथा जो लोग छूटे हैं उनका पात्रतानुसार छूटे आयुष्मान कार्ड, आधार लिंकेज तथा समग्र ईकेवाईसी आदि की कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने इस संबंध में सभी एसडीएम को अनुविभाग स्तर की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

निरस्त होने वाले प्रकरणों पर कारण स्पष्ट करें

      कलेक्टर ने टीएल प्रकरण तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें तथा तय सीमा में उनका सकारात्मक रूप से निराकरण करते हुए निर्धारित पोर्टल पर एंट्री करें। यदि किसी आवेदन को निरस्त किया जाता है तो उसका कारण भी स्पष्ट रूप से जवाब अंकित करें। 

समय पर करें न्यायालयीन आदेशों का पालन

      कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विभिन्न न्यायालयों से जारी होने वाले आदेशों का निर्धारित समय में पालन करें। इसी प्रकार न्यायालयीन एवं अवमानना के प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करें। विभागीय जांच की कार्यवाहियां 30 मई तक पूर्ण करें। उन्होंने विभिन्न मानव अधिकार आयोग तथा कमिश्नर कार्यालय को भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

Exit mobile version