Site icon The Viral Patrika

संयुक्‍त निर्वाचन पदाधिकारी श्री खत्री ने स्‍ट्रांग रूम और मतगणना स्‍थल की सुरक्षा और व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा (जबलपुर समाचार)

संयुक्‍त निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने आज जेएनकेव्‍हीव्‍ही स्थित स्‍ट्रांग रूम और मतगणना स्‍थल की सुरक्षा और व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्‍सेना, सभी एआरओ तथा अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। श्री खत्री ने स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, सीसीटीव्‍ही संचालन, कंट्रोल रूम तथा विधानसभा वार मतगणना कक्षों की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया तथा आवश्‍यक निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्‍होंने बाहर जहां सीसीटीव्‍ही का डिस्‍प्‍ले हो रहा है उसका निरीक्षण किया व वहां मौजूद विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में जानकारी ली।

Exit mobile version