Site icon The Viral Patrika

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का किया निरीक्षण

ग्वालियर। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने गुरुवार को आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि ओपीडी में बनने वाले पर्चों का पेमेंट ऑनलाइन होना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य आयुर्वेदिक महाविद्यालय डॉ. महेश शर्मा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।          

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने पंचकर्म को देखा तथा मरीजों से उनके हालचाल भी जाने। इसके साथ ही प्राचार्य द्वारा केलेवर की मांग करने पर उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन स्तर से इसका शीघ्र निराकरण किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने ड्रग टेस्टिंग लैब का भी निरीक्षण किया और उसकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के पदों की जानकारी, अध्ययनरत छात्रों की जानकारी और विद्यालय में प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

Exit mobile version